जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छित्तमपुर गांव में बीडीओ साहब ने निपटायी जनचौपाल, लगता है अब थक गए हैं अधिकारी

ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक के अधिकारियों से क्षेत्र के लोगों के समस्याओं का समाधान संभव नहीं है। चौपाल में शासन द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का स्टाल लगाये गये।
 

खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में लगी जन चौपाल

औपचारिकता देख ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी

बड़े अफसरों को न देख मायूस हुए फरियादी

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सुदूर वनांचल के छित्तमपुर गांव में प्रशासन आप के द्वार कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय के परिसर में सोमवार को ग्राम जन चौपाल का आयोजन किया गया। जहां तहसील स्तर के अधिकारियों के न पहुंचने से ग्रामीण मायूस नजर आए।

jan Chaupal

ग्रामीणों का आरोप था कि शिकायत जिलाधिकारी तथा एसडीएम से करनी थी, जो चौपाल में नहीं आए पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण समस्याएं तमाम है, बावजूद जन चौपाल में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी आना उचित नहीं समझा। ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक के अधिकारियों से क्षेत्र के लोगों के समस्याओं का समाधान संभव नहीं है। चौपाल में शासन द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का स्टाल लगाये गये। वहीं गोद भराई व अन्नप्राशन की भी रस्म निभाने की औपचारिकता पूरी की गई।

 बीडीओ दिनेश सिंह  ने कहा कि सरकार चाहती है कि शासन की जो योजनाएं चलायी जा रही है, वह बिना किसी भेदभाव के पात्र लोगों को मिलें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर प्रशासन आप के द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कहा कि आवास, पेंशन, मत्स्य पालन, बकरी पालन, मनरेगा व ग्रामीण आजीविका मिशन से महिलाओं को जोड़कर लोगों का जीवन स्तर उठाने का कार्य किया जा रहा है। पात्र ब्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से छूट गया हो तो सम्बंधित स्टाल पर जाकर योजना का लाभ ले सकते हैं।

jan Chaupal

चौपाल में आयुर्वेद विभाग द्वारा लगाए गये स्टाल जानकारी लेने के साथ ही दवा लेने के लिए भीड़ रही। 50 छात्रों को जमेट्री बाक्स का वितरण किया गया।

इस दौरान ग्राम प्रधान अनीता देवी, एडीओ पंचायत अरविंद कुमार, सैदूपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला, अनिल पटेल, जैनेन्द्र कुमार राव, भरत यादव,  सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*