जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धक्का-मुक्की नोकझोंक के बीच इलिया में ग्राम जन चौपाल संपन्न, समय पर नहीं पहुंचते बड़े अफसर

इसके अलावा बनवासी बस्ती में गलियों की सफाई ना होने तथा बजबजाती नालियों से गांव में फैल रहे गंदगी की शिकायत पर दोनों अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया।
 

 आज फिर 4 घंटा 15 मिनट देर से पहुंचे SDM ज्वाला प्रसाद

 BDO के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

जन चौपाल की औपचारिकता में दिया आवश्यक दिशा निर्देश


 चंदौली जिला के इलिया में आयोजित चलो चंदौली प्रशासन चला गांव की ओर जन चौपाल कार्यक्रम में आरोप-प्रत्यारोप तथा शिकायतों का अंबार लगा रहा। कार्यक्रम के अंत में आए उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने दो प्रमुख शिकायती प्रार्थना पत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जन चौपाल के शुभारंभ में ही गांव के पिंटू गुप्ता द्वारा गौशाला निर्माण कराए जाने के बाद उसकी धनराशि न मिलने की शिकायती प्रार्थना पत्र देने के लिए स्टाल पर पहुंचा कि आदर्श इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर के घरवालों से कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों परिवार के लोगों के बीच हाथापाई और मारपीट हो गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों को हटाकर जन चौपाल की औपचारिकता पूरी कराई गई।

jan chaupal 

पूर्व की भांति अबकी बार भी जन चौपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, राजस्व, बिजली विभाग, पंचायती राज विभाग, आजीविका मिशन, पशुपालन खाद एवं रसद सहित विभिन्न विभागों के स्टाल का वीडीओ दिनेश सिंह, विधायक कैलाश खरवार तथा एसडीएम ज्वाला प्रसाद जिस क्रम में चौपाल में आते गए बारी-बारी से निरीक्षण करते गए। जन चौपाल का उद्घाटन विधायक कैलाश खरवार तथा खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह सामूहिक रूप से करके औपचारिकताएं निभाई। वहीं दो महिलाओं की गोद भराई तथा दो बच्चों का अन्नप्रासन संस्कार भी औपचारिकता के रूप से पूरी कराई गई।

   सामाजिक कार्यकर्ता एकलाख जिद्दी द्वारा अमृत सरोवर के समीप कूड़ा घर बनाए जाने तथा कूड़ा करकट फेंके जाने के स्थल को हटाकर अन्यत्र स्थापित किए जाने की। मांग पर कार्यक्रम के अंत में पहुंचे उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद तथा वीडीओ दिनेश सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया। और ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता को राजस्व टीम के सहयोग से गांव के बाहरी छोर पर भूमि चिन्हित कर कूड़ा घर स्थापित किए जाने का निर्देश दिया। 

jan chaupal

इसके अलावा बनवासी बस्ती में गलियों की सफाई ना होने तथा बजबजाती नालियों से गांव में फैल रहे गंदगी की शिकायत पर दोनों अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। और ग्राम प्रधान को अंडरग्राउंड नाली बनाए जाने और साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।

  इस अवसर पर डॉ श्याम सुंदर नीरज,  एडीओ पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी, विधिक जागरूकता शिविर के रजनीश कुमार आदि कर्मचारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*