जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भुड़कुड़ा गांव की जन चौपाल में नहीं दिखा समाज कल्याण का स्टाल, होती रही तरह तरह की चर्चा

 इस दौरान दो महिलाओं की गोद भराई तथा दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी परंपरागत ढंग से दोनों अधिकारियों ने कराई।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र में प्रशासन चला गांव की ओर के तहत भुड़कुडा गांव में बुधवार को आयोजित ग्राम जन चौपाल भारी पुलिस और पीएसी की तैनाती के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। 
  

जन चौपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका मिशन, राजस्व विभाग, पंचायती राज, बाल विकास पुष्टाहार, कृषि, विद्युत विभाग, न्यायालय सहित कई विभागों के स्टाल लगाकर औपचारिकता तो पूरी की गई, मगर समाज कल्याण तथा सहकारिता विभाग जैसे प्रमुख विभाग का स्टाल न लगाया जाना चर्चा का विषय बना रहा। 

jan chaupal

इसके साथ ही वन विभाग, उद्योग तथा मत्स्य विभाग भी जन चौपाल के दौरान दिखाई नहीं दिया। वहीं ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा जन चौपाल में मारपीट होने की सूचना प्रशासन को एक दिन पूर्व ही दे दी गई थी, जिस पर इलिया तथा शहाबगंज थाना की पुलिस एक प्लाटून तथा तीन सेक्शन पीएससी की तैनाती के बीच जन चौपाल का शुभारंभ उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद तथा खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने किया।

jan chaupal

 इस दौरान दो महिलाओं की गोद भराई तथा दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी परंपरागत ढंग से दोनों अधिकारियों ने कराई। विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टालों पर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। तथा उपजिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों के शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सुपुर्द कर उसे प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण का निर्देश दिया गया।

  
इस दौरान थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, मिथिलेश तिवारी, उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर बिजली विभाग के एसडीओ अनिल सिंह, सीडीपीओ आशीष कुमार वर्मा, बीईओ अजय कुमार ,शोहराब अली सहित कई अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*