ढोढ़नपुर गांव में लगायी गयी जन चौपाल, सरकार की योजनाओं का प्रचार

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के ढोढ़नपुर गांव के पंचायत भवन पर शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बाबत जानकारी दी गई।
आपको बता दें कि शासन के निर्देश पर ग्रामपंचायतों में जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में वनांचल क्षेत्र के ढोढ़नपुर गांव के पंचायत भवन पर धरना जन चौपाल का आयोजन सचिव राजेंद्र भारती की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जहां शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बाबत जानकारी दी गई।

वही विधवा, विकलांग, शौचालय, आवास, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जांबकार्ड बनवाने का फार्म भरा गया। इस दौरान ग्राम प्रधान राम अशीष मौर्य ने कहां कि शासन की मंशानुरूप कार्य किया जा रहा है। गांव को साफ सुथरा करने के लिए सीसी रोड, नाली, इण्टरलाकिंग ईट लगाने का कार्य किया जा रहा है। वही गलियों को प्रकाश से रोशन करने के लिए लाईट लगाने का कार्य किया गया। गांव में मोबाईल नेटवर्क नही होने के कारण कम्प्यूटरिकृत कार्य कराने में समस्या आ रही है। जिसको पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है।
इस बैठक में रोजगार सेवक लालबहादुर सिंह, पंचायत सहायक अखिलेश, मन्ना बनवासी, चन्नर बनवासी, प्रितम मौर्य, अवधेश, अमित यादव, जयहिंद, सतानंद सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*