रामपुर कला गांव में सरकारी भूमि पर चली जेसीबी, SDM दिव्या ओझा के निर्देश पर हटाया गया अतिक्रमण
सार्वजनिक नाली व रास्ते पर था कब्जा
पिछले 25 वर्ष से गांव में था अतिक्रमण
एसडीएम साहिबा के आदेश से रास्ता साफ
आपको बता दें कि यहां सार्वजनिक नाली व रास्ते पर पिछले 25 वर्ष से गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। गांव के ही सज्जन, मुन्ना और लल्लन ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान और गौशाला का निर्माण किया था। गांव निवासी अंकित ने कब्जा करने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। इसके अलावा मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसडीएम से भी मिलकर शिकायत की थी। अधिकारियों के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने गांव के सार्वजनिक नाली व रास्ता की नापी कराने के साथ अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था। इसके बाद भी अतिक्रमणकारी काबिज थे। जिसे देखते हुए एसडीएम दिव्या ओझा ने नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम गठित कर उन्हें अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ शुक्रवार को रामपुर कला गांव पहुंचकर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवाया। इसके पहले राजस्व विभाग के अभिलेख में नाली व रास्ते की जमीन की नापी की गई। अतिक्रमण कारियों को अतिक्रमण हटाने को समय दिया गया। निर्धारित समय के बाद आक्रमण नहीं हटने पर उसे हटाया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*