ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मीणा ने इन वार्डों में का किया स्थलीय निरीक्षण, वार्डवासियों ने माल्यार्पण कर किया स्वागत
चंदौली जिले के चकिया नगर पंचायत के प्रशासक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा आज नगर पंचायत प्रशासन और सभासदों के साथ वार्ड नंबर 8 माँ दुर्गा नगर और वार्ड नंबर 9 विभूति नगर का स्थलीय निरीक्षण किया और वार्ड नंबर 9 में प्रशासक महोदय और अधिशासी अधिकारी ने पीपल, पाकड़, सहजन, जामुन, अमरूद और सलीफा का पौधरोपण किया।

वही वार्ड नंबर 9 के वार्ड वासियों ने हर गली में अपने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और प्रशासक महोदय का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें अपनी समस्या के बाबत अवगत कराया।

इस दौरान निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 9में डोर टू डोर जाकर कराए गए विकास कार्यों से संबंधित पुछताछ की। वही वार्ड नंबर 8 मे शितला माता मंदिर के पास सड़क निर्माण विद्युत पोल पाइप लाइन आवास संबंधित वहीं वार्ड नंबर 9 में चकिया लतीफशाह मार्ग पर सीमांकन की गई जमीन की घेराबंदी यात्री सेट का सुंदरीकरण चकिया नई बस्ती मुख्य मार्ग पर आरसीसी, नई बस्ती मुख्य मार्ग पर अस्थाई रूप से रह रहे झुग्गी झोपड़ी वह गुमती को हटाने के संदर्भ में पेयजल, पाइप लाइन का ना होना एवं रास्तों की मरम्मत से संबंधित कई समस्याएं सामने आयी। जिनके निस्तारण के लिए अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम को निर्देश दिया।

इस दौरान सभासद अनिल केशरी, वैभव मिश्र प्रमोद कुशवाहा, पूर्व सभासद राम मरत कुशवाहा, संतोष जायसवाल, सुरेन्द्र मिश्र, सुषमा जायसवाल राजेश यादव, मनीष सिंह, गुलाब मोर्य, राकेश रोशन, रोहित विश्वकर्मा, रामसेवक अनिल बिहारी सहित तमाम कर्मचारीगण व संभ्रांत वार्ड वासी मौजूद रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






