जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश, उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा को सौंपा ज्ञापन

 घटना से दुखी और आक्रोशित पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन पर हो रहे हमला को रोकने के लिए विशेष सुरक्षा कानून बनाया जाए।
 
 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के खनन माफियाओं ने की हत्या

एसडीएम दिव्या ओझा को सौंपा ज्ञापन

हत्यारों पर कठोर कार्रवाई की मांग

चंदौली जिला के चकिया तहसील के पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन को उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा को सौंपा। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में चकिया तहसील के विभिन्न संगठनों से जुड़े पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के खनन माफिया के विरोध में खबर कवरेज करने गए मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या को लेकर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।

 घटना से दुखी और आक्रोशित पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन पर हो रहे हमला को रोकने के लिए विशेष सुरक्षा कानून बनाया जाए।

SDM Divya Ojha
पत्रकार अपने पेशेवर कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज में सच्चाई और पारदर्शिता लाने का कार्य करते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ हिंसा न केवल निंदनीय है बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने का प्रयास भी है। पत्रकारों ने घटना में शामिल सभी दोषियों की गिरफ्तारी करने तथा उन्हें सख्त से सख्त सजा देने की मांग किया है।

आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले में खनन माफिया के विरुद्ध खबर कवरेज करने गए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की खनन माफियाओं द्वारा हत्या कर दी गई थी। जो माफियाओं चौथे स्तंभ पर करारा प्रहार है। इसके विरोध में पूरे देश में उबाल है। और जब तक दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक देश भर के पत्रकार लगातार आंदोलन जारी रखेंगे।

इस अवसर पर शीतला राय, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, लोकेश पांडेय, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, तरुण भार्गव, त्रिनाथ, आशुतोष मिश्रा, मोहन पांडेय, वैभव मिश्रा, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रशांत गुप्ता, अंबुज, मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*