जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पत्रकारों ने प्रशासन को हराया, पत्रकार से चेयरमैन बने गौरव ने छक्का मारकर दिलायी जीत

आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीएम चकिया कुंदन राज कपूर ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर बधाई दी। वहीं उपविजेता प्रशासन की टीम की हौसला अफजाई किया।
 

चकिया स्थित जीआईसी के ग्राउंड पर मैच

प्रशासन व पत्रकार टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच

पत्रकारों ने शानदार तरीके से जीता मैच

चंदौली जिले की आदर्श नगर पंचायत चकिया स्थित जीआईसी के ग्राउंड पर प्रशासन व पत्रकार टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ, जिसमें पत्रकार एकादश ने जीत दर्ज की। आज के मैच का उद्देश्य पत्रकारों व प्रशासन के बीच तालमेल बढ़ाना था।

आज के मैच में सर्वप्रथम प्रशासन की टीम की ओर से क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष त्रिपाठी और पत्रकार एकादश के कप्तान गौरव श्रीवास्तव के बीच टॉस हुआ। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी प्रशासन की टीम 12 ओवरों के मैच में 65 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में पत्रकार एकादश की टीम ने 66 रन बनाकर जीत दर्ज की। रोमांचक मुकाबले में आखिरी बॉल पर छक्का मार कर जीत दर्ज की।

journalsit Won

आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीएम चकिया कुंदन राज कपूर ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर बधाई दी। वहीं उपविजेता प्रशासन की टीम की हौसला अफजाई किया। एसडीएम व सीओ ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और प्रशासन के बीच उचित सामंजस्य स्थापित करने के लिए इस तरह के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। सर्वाधिक रन बनाने वाले पत्रकार व नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस दौरान एसडीएम चकिया कुंदन राज कपूर, तहसीलदार सुरेश चंद्र, सीओ आशुतोष त्रिपाठी, नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव, थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रशांत कुमार, पत्रकार शीतला राय, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, तरुण कांत त्रिपाठी, वैभव मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, अम्बुज मोदनवाल, मोहन पांडे, धर्मेंद्र जायसवाल, लोकेश पांडेय, अमित जायसवाल, शैलेन्द्र यादव, हरिहर, शाहीद, कस्बा चौकी इंचार्ज डीसी पटेल, अरुन गिरी, मुकेश, मंगला राय, बैजनाथ सहित दर्शक मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*