जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कबड्डी की विजेता बालिकाओं को ग्राम प्रधान ने किया सम्मानित

बरांव गांव में एकल फाउंडेशन आंफ इंडिया द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां बालक व बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय बरांव के बच्चे विजयी हुए।
 

बरांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता

विजेताओं का किया गया सम्मान

अब मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के बरांव गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में सोमवार को अंचल में कबड्डी प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में प्रथम आने पर छात्र छात्राओं को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। वहीं विजेता बच्चे कबड्डी की मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुछ दिनों के बाद भदोही जिले में जायेंगे।

kabaddi players

बरांव गांव में एकल फाउंडेशन आंफ इंडिया द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां बालक व बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय बरांव के बच्चे विजयी हुए। विजयी खिलाड़ियों को ग्राम प्रधान अभय कुमार सिंह व उनकी पत्नी सरिता सिंह ने बालिकाओं को माला पहनाकर कर सम्मानित किया। वहीं मण्डल के भी प्रतियोगिता में विजई होने के लिए हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि खेल ही ऐसा क्षेत्र है, जिसमें प्रतिभाग खिलाड़ी अपने गांव व जिले के साथ देश का नाम रोशन करते हैं।

kabaddi players

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार निराला, शिक्षक कन्हैया लाल गुप्ता, आचार्य राधा पटेल,मंजू देवी,गूंजबाला सिंह,पूर्व प्रधान रामबरत सिंह, रविन्द्र सिंह, रामलाल पासवान, बीरेंद्र सिंह, आनंद गुप्ता,रजत गुप्ता,विशाल, रोहित, नंदनी, रागिनी, खुशबू, सुनिधि, साधना, प्रिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*