जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमरे में लटकी मिली काजल की लाश, पिता ने दी दहेज हत्या की तहरीर

विवाहिता के पिता मनोज ने बेटी की दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए चकिया कोतवाली में तहरीर दी है। उसके बाद पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
 

चकिया कोतवाली क्षेत्र के गायघाट ग्राम सभा का मामला

पंखे से लटकी मिली काजल की लाश

जांचकर रही है चकिया कोतवाली पुलिस

चंदौली की चकिया कोतवाली क्षेत्र के गायघाट ग्राम सभा के सुरथापुर बस्ती में सोमवार के दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटक कर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे चकिया कोतवाली पुलिस ने उसकी लाश को कब्जे में लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय की मर्चरी में रखवा दिया है।

 बताया जा रहा है कि विवाहिता के पिता मनोज ने बेटी की दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए चकिया कोतवाली में तहरीर दी है। उसके बाद पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

 बताया जा रहा है कि सूरथापुर निवासी बीरबल विश्वकर्मा के पुत्र दिलीप विश्वकर्मा की शादी 6 साल पहले कोतवाली क्षेत्र के सिकंदर को चकरहवा निवासी मनोज की पुत्री काजल से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। दिलीप फर्नीचर का कारोबार करता है। इसी बीच सोमवार को उसकी पत्नी ने घर की एक कमरे के पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर अपनी आत्महत्या कर ली।

लोगों ने कहा कि काफी देर तक जब कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो दंग रह गए। तत्काल लोगों ने घटना की जानकारी काजल के पति दिलीप को दी और पुलिस को भी मौके पर बुला लिया।

 बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी होने पर पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था।  इस मामले पर जानकारी देते हुए कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि काजल के मौत के बारे में पिता ने हत्या किए जाने की तहरीर दी है और उसके पति दिलीप, ससुर बीरबल, जेठ सुनील और जेठानी जानकी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*