गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक लतीफशाह में कजरी महोत्सव, मजार पर चढ़ी चादर तो मंदिर में हुयी पूजा
लतीफशाह में कजरी महोत्सव 2024
रविवार को मेले का हुआ आयोजन
उमड़ी लोगों की भारी भीड़
चंदौली जिले में गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक लतीफशाह में कजरी महोत्सव के तहत रविवार को मेले का आयोजन किया गया। यहां एक ही परिसर में स्थित बाबा लतीफशाह की मजार पर चादरपोशी कर दुआ मांगीं गई तो वही बनवासी दास मंदिर पर पूजा- अर्चना भी की गई। इसके बाद मेले में खरीदारी की और लतीफशाह बीयर में पिकनिक भी मनाई गई। चंदौली के साथ वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर के अलावा बिहार से भी लोग मेले में पहुंचे।
आपको बता दें कि पुरानी परंपरा के अनुसार तीज के तीसरे दिन लतीफशाह में मेले का आयोजन होता है। क्षेत्र के पीतपुर गांव स्थित कर्मनाशा नदी के कछार पर बाबा लतीफशाह और सैय्यद शाह अजमेरी की मजार के साथ बाबा बनवारी दास की समाधि स्थित है। पर्यटन स्थल होने के साथ सैलानियों की भी भीड़ उमड़ती है। रविवार को हिंदू और मुसलमान दोनों समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने दोनों मजारों पर चादरपोशी कर दुआख्वानी की। वहीं, बाबा की समाधि पर पूजा- अर्चना भी की। इसके बाद लोगों मेले में खरीदारी करने के साथ मनोरंजक खेलों का लुत्फ उठाया।
वही इस दौरान एसडीएम दिव्या ओझा, सीओ राजीव कुमार ने पुलिस और पीएसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*