जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तालाब में डूबने से काजू चौहान की मौत, शर्त लगाने के चक्कर में चली गयी जान ​​​​​​​

शहाबगंज थाना क्षेत्र के लालपुर कुआं गांव में कल शाम 6 बजे आकाश उर्फ काजू चौहान 18 वर्ष नामक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शर्त जीतने के चक्कर में डूबने से मौत हो गयी है।
 

रात में नहीं मिल पायी थी लाश

सबेरे भी गोताखोरों के माध्यम से खोजा जा रहा शव

मौके पर सीओ सहित कई थाने की फोर्स मौजूद
 

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के लालपुर कुआं गांव में कल शाम 6 बजे आकाश उर्फ काजू चौहान 18 वर्ष नामक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शर्त जीतने के चक्कर में डूबने से मौत हो गयी है।
 

आपको बता दें कि युवक अपने दोस्तों के साथ पांच सौ रूपये का शर्त लगाकर तालाब पार कर रहा था। इसी बीच गहरे पानी में जाने के बाद युवक तालाब में डूब गया। मौके पर सीओ सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात होकर तलाशी की जा रही है। शव को ढूढ़ने के लिए गोताखोर की मदद ली जा रही है। फिलहाल अभी तक शव नहीं मिला है।15 घंटे के बाद भी अभी तक शव नहीं मिलने से नाराज़ गुस्साए ग्रामीणों ने कुआं गांव में लेवा इलिया मार्ग चक्का जाम कर दिया।
 

इस संबंध में सीओ राजीव कुमार सिसोदिया ने बताया कि एक बच्चा तालाब में डूब गया था। रात भर पुलिस टीम लगी हुई थी। लेकिन लाश नहीं मिली। सबेरे फिर से गोताखोरों की मदद से जाल डालकर खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*