जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

MSP की कानूनी गारंटी के बदले गोली मार रही मोदी सरकार, वायदा पूरा करने से भाग रही केंद्र सरकार

आईपीएफ के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय  ने किसानों की मांगों को वाजिब बताते हुए केंद्र सरकार से इन सवालों को हल करने और किसानों के बर्बर दमन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
 

 किसानों की मांग माने सरकार

किसानों का दमन बंद हो

मजदूर किसान मंच ने मनाया काला दिवस

चंदौली जिले में किसानों की फसलों का सी-2 प्लस 50 फीसद फार्मूला के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी ) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों पर हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे बर्बर दमन और एक किसान की हत्या के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियंस के राष्ट्रीय आवाहन पर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट व मजदूर किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने पूरे जनपद में काला दिवस मनाया। आईपीएफ के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय  ने किसानों की मांगों को वाजिब बताते हुए केंद्र सरकार से इन सवालों को हल करने और किसानों के बर्बर दमन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
          kala diwas
चकिया समेत चंदौली जिले में हुए कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार कॉर्पोरेट घरानों की एजेंट के बतौर काम कर रही है। यही वजह है कि तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में हुए ऐतिहासिक आंदोलन में केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी कानून बनाने का जो वायदा किया गया था उसे पूरा करने के बजाय किसानों के बर्बर दमन पर आमादा है। पंजाब, हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस द्वारा किसान शुभकरण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई और पैलेट गन व रबर बुलेट, आंसू गैस से लगातार हमले किए जा रहे हैं। किसानों पर ढाया जा रहा यह दमन लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है।

kala diwas
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप एमएसपी की गारंटी का वादा कर सत्ता में आयी थी जो वादा दस वर्षों के मोदी जी राज में पूरा नहीं किया गया और न ही अभी वादानुसार मध्यप्रदेश , राजस्थान , छत्तीसगढ़ में एमएसपी लागू किया गया !

kala diwas
आईंपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अखिलेश दूबे ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार सभी फसलों के  न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी ) पर किसान विरोधी और कार्पोरेट परस्त रूख अख्तियार किए हैं ! आज एमएसपी लागू करना देश और किसानों के हीत में हैं ! एसएसपी की गारंटी कृत खरीदी से उत्पादनों की मांग बढ़ेगी , बाजार गुलजार होंगे , युवाओं को रोजगार मिलेगा , लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा ,समूची अर्थ-व्यवस्था गति पकड़ेगी ,देश की खाघान्न सुरक्षा औ संप्रभुता मजबूत होगी !
काला दिवस में कई जगहों के किसानों ने शिरकत किया करबंदिया के पूर्व प्रधान रामकृष्ण देवगौड़ा , जयराम प्रधान और आई पीएफ शिकारगंज प्रभारी अमर बहादुर चौहान सहित कई किसानों ने शिरकत किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*