तीसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए भाजपा नेता स्व. कमण्डल पासवान, सभी ने श्रद्धांजलि
चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित पंचायत भवन में दिवंगत समाजसेवी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कमंडल पासवान की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भाजपा नेताओं ने बारी-बारी से दिवंगत भाजपा नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। तत्पश्चात् दो मिनट का मौन धारण कर कमण्डल पासवान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री विजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि स्व. कमण्डल पासवान की सोच को बरकरार रखें। उनके परिजनों के अलावा हमें भी उनके बताए समाजसेवा के मार्ग पर चलने की जरूरत है सभी समाज के लिए काम किया। समाजसेवा का ऐसा जज्बा बिरले ही लोगों ने देखने को मिलता है।
वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के लिए श्रद्धा व सहयोग की भावना को आगे बढ़ाकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं इस मौके पर अजय पाण्डेय ,श्याम नारायण चौहान,प्रकाश मौर्य,शारदा मौर्य श्याम बिहारी पाल,अरविंद त्रिवेदी,जितेंद्र चौहान, राजकुमार मोदनवाल, अशोक मिश्रा, हृदय नारायण दीपक गुप्ता आदि लोग उपस्थित हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*