जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राममाड़ो गांव में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, गरीबों को बांटे गए कम्बल

कार्यक्रम में चिकित्सकों की टीम ने 260 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच किया। वहीं जरुरत के अनुसार दवा का वितरण किया।
 

कंबल वितरण में शामिल हुए  क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य

कंबल वितरण की कर डाली तारीफ

चिकित्सकों की टीम ने 260 ग्रामीणों का किया उपचार


 
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के राममाड़ो गांव में सोमवार को अनिल तिवारी के आवास पर स्वास्थ्य शिविर व कम्बल वितरण कार्मक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गयी। वहीं बुजुर्गों को कम्बल का वितरण किया गया।

kambal distribution

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में कम्बल देने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं, समाज के जागरूक लोगों को इस तरह का पुनीत कार्य करते रहना चाहिए। समाजसेवी हो या जनप्रतिनिधि सबका मूल उद्देश्य गरीब, असहाय की सेवा करना होना चाहिए।

kambal distribution

कार्यक्रम में चिकित्सकों की टीम ने 260 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच किया। वहीं जरुरत के अनुसार दवा का वितरण किया। गांव के असहाय व बुजुर्ग लोगों को 150 जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किया। 

इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अनिल तिवारी, प्रेम नारायण सिंह, संजीव सिंह, विकास मौर्य, शैलेन्द्र सिंह, राज नारायण, बंश नारायण, रणजीत पासवान, इन्द्र प्रकाश, डाक्टर ऐश्वर्या सिंह, ममता दूबे, राजेश सिंह, प्रीति दूबे सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*