जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नए साल पर क्षेत्र पंचायत सदस्य दीनानाथ भास्कर ने ग्रामीणों में बंटा कम्बल

आज भी गांव के दर्जनों बुजुर्गों को कम्बल प्रदान कर इस गलन भरी ठंड से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि किसी को ठंड व गलन के कारण अपनी जान न गंवानी पड़े।
 

शहाबगंज क्षेत्र के BDC ने बांटा कंबल

किड़ीहिरा गांव में गरीबों की मदद

भीमराव अंबेडकर पार्क में हुआ आयोजन

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के किड़ीहिरा गांव स्थित डाक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में रविवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य दीनानाथ भास्कर ने गांव के गरीब असहाय परिवारों में ठंड को देखते हुए कम्बल का वितरण किया। 

kambal distribution

इस अवसर पर दीनानाथ ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में जब जन जीवन बेहाल है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसी दशा में कम्बल देने से कोई बड़ा पुनीत कार्य नहीं है। सेवा सद्भाव, समर्पण भाव से किया जाय तो उसका बड़ा ही पुण्य मिलता है। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि वह  लोगों की सेवा में दिन रात समर्पित रहेंगे।

kambal distribution 

उन्होंने कहा कि आज भी गांव के दर्जनों बुजुर्गों को कम्बल प्रदान कर इस गलन भरी ठंड से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि किसी को ठंड व गलन के कारण अपनी जान न गंवानी पड़े। वहीं बुजुर्गों ने कम्बल पाकर आशीर्वाद दिया। 

इस अवसर पर रामपति, दिनेश यादव, रामसुंदर,असलम शाह, फातिमा,रामवंती,कमला,लक्ष्मीना, चन्द्र शेखर, सुनील,अरमान सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*