जरूरतमंद लोगों को हाथों से CO अनिरुद्ध सिंह ने बाटा कम्बल, महादेवी भारत गैस एजेंसी की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम, कम्बल पाकर खुशी की जाहिर
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र पांडेयपुर मार्केट में कड़की की ठंड को देखते हुए सीओ अनिरुद्ध सिंह व एसओ अनिल पांडेय ने असहाय व जरूरतमंदों को अपने हाथों से कंबल वितरण किया। मौके पर गरीब असहाय व जरूरतमंद लोगों ने कंबल पाकर काफी खुशी जाहिर की।
आपको बता दें कि महादेवी भारत गैस एजेंसी के वितरक भोला बिन्द की तरफ से दिव्यांग व जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रअधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह शामिल हुए।जरूरतमंदों को अपने हाथों से सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कंबल वितरण किया. मौके पर गरीब असहाय व जरूरतमंद लोगों ने कंबल पाकर काफी खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में सीओ अनिरुद्ध सिंह दो घंटे लेट पहुंचने पर एक सूरदास ने कविता सुनाने हुए कहा कि जब तक हमारे बीच में सीओ साहब नहीं आए थे, हर तरफ उदासी का डेरा लग रहा था, साहब को देखकर मुरझाए दिल की कली खिल गई।
इस दौरान पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि प्रदेश में शीत लहरी की तीन-चार दिनों की चपेट में है। कड़ाकी ठंड में बुजुर्ग अपने घर में रहे, इसी ठंड से सबसे ज्यादा दौरा पड़ता है जिसकी चपेट में आने से बुजुर्गों की मौत भी हो जाती है। लिहाजा ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहने की जरूरत है। बुजुर्गों को कंबल वितरण करते हुए कहा कि खाली हाथ आया हूं खाली हाथ जायेगे सिर्फ मोहब्बत ले जाएंगे, इसका मतलब यह है कि किसी भी इंसान का जन्म होता है तो वह अपनी माँ की कोख से खाली हाथ ही बाहर आता है, आने के बाद ही उसे रिश्ते, साधन,धन दौलत,मान सम्मान सब कुछ मिलता है, जिसे कोई इंसान अपने जीवन काल में पाता है जब दुनिया से उसकी विदाई होती है तब भी वह खाली हाथ ही जाता है। अनेकों रिश्तों में से किसी एक को भी अपने साथ नहीं ले जा पाता है, और न अपनी कमाई हुई दौलत,धन संपत्ति ले जाता है।
इस अवसर पर महादेवी भारत गैस एजेंसी के वितरक भोला बिंद ने कहा कि सीओ साहब को मानवता देखने को अधिकारियों में बहुत कम मिलती है। जो इनके अंदर यह खूबी है। कार्यक्रम में बबुरी थाना प्रभारी अनिल पांडेय, सुरेश पहलवान,राणा प्रताप, श्याम बिन्द , मोहम्मद लाल बाबू,सद्दाम हुसैन महेंद्र न नदीम, सामाजिक शुभचिंतक उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*