खिलची गांव में गरीबों को बांटे गए कंबल, छत्रबली सिंह रहे मौजूद
पूर्व प्रधान बाबिल सिंह के पिता की पुण्यतिथि पर आयोजन
स्वर्गीय चन्द्र भूषण सिंह के चौथी पुण्यतिथि
छत्रबली सिंह ने गरीबों में बांटा कम्बल
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के खिलची गांव में रविवार को पूर्व प्रधान विजय शंकर सिंह उर्फ बाबिल के आवास पर स्वर्गीय चंद्रभूषण सिंह के चौथी पुण्यतिथि पर मेडिकल कैंप व निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंच कर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच कराया। जहां जांचोपरांत दवा का वितरण किया गया।
इस दौरान दूर दराज से आए असहाय गरीबों में पांच सौ कम्बल का वितरण किया गय। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्रबली सिंह ने कहा कि पुण्यतिथि पर फ्री मेडिकल कैंप व कम्बल वितरण जैसा पुनीत कार्य एक काबिल पुत्र ही कर सकता है। इस कड़ाके की ढंग में कम्बल देने जैसा पुनीत कार्य कोई नहीं है। स्वर्गीय चंद्रभूषण सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ एक जुझारू व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने आजीवन सर्वसमाज को साथ लेकर चलने का कार्य किया। उनके बताए रास्ते पर उनके पुत्र भी चल रहे है।
इस मौके पर पुत्र बाबिल सिंह ने कहा कि पिता जी याद में इस तरह का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। पिता के बताए रास्ते पर चलना पुत्र का धर्म है। आगे भी उनकी याद में इस तरह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्याम जी सिंह, राजेश उर्फ मुन्नू सिंह, बनारसी सिंह,राम अवध सिंह सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*