नगर की सामाजिक संस्था जय मां काली सेवा समिति ने बांटे कंबल
चकिया नगर पंचायत में आयोजन
गरीबों में कंबल वितरण करके लिया आशीर्वाद
गुरुदेव चौहान बोले-यह सबसे पुनीत कार्य
चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 3 में मकर संक्रांति के अवसर पर जय मां काली सेवा समिति की ओर से कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सैकड़ो गरीब व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। सर्दी के इस मौसम में गरीबों को कम्बल वितरण करना सच्ची मानव सेवा है। यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है। इस गलन भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान, लोहा सिंह चौहान, बाबू चौहान, डॉ सुरेश चौहान, शुभम मोदनवाल, संजय चौहान,सभासद प्रतिनिधी सुरेश सोनकर,आशु कश्यप, मनोज चौहान, अजय जायसवाल, अमृत जायसवाल मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*