जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ढोढ़नपुर के युवा ग्राम प्रधान ने बनवासी व गरीब असहाय लोगों को बांटा कम्बल

इस मौके पर युवा ग्राम प्रधान राम अशीष मौर्य ने कहा कि गांव का कोई असहाय व्यक्ति ठंड के मौसम में परेशान न हो। सभी लोगों को कम्बल दिया जायेगा।
 

वृद्ध, असहाय, विकलांग लोगों के लिए कम्बल का वितरण

गांव के प्रधान से कंबल पाकर बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद

शहाबगंज विकास क्षेत्र के ढ़ोढनपुर गांव में आयोजन


चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के ढ़ोढनपुर गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए गांव के वृद्ध, असहाय, विकलांग लोगों कम्बल का वितरण किया गया। वहीं कम्बल पाकर बुजुर्गों ने प्रधान को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला ने कहा कि भूखे व्यक्ति को जिस तरह रोटी की जरूरत होती है। उसी तरह ठंड के मौसम में असहायों को कम्बल देने से बड़ा पुनीत कार्य है। इस तरह का कार्य सभी सामर्थ्यवान लोगों को करना चाहिए। 

kambal vitaran

इस मौके पर युवा ग्राम प्रधान राम अशीष मौर्य ने कहा कि गांव का कोई असहाय व्यक्ति ठंड के मौसम में परेशान न हो। सभी लोगों को कम्बल दिया जायेगा। कभी-कभी देखने को मिलता है कि ठंड लगने से  वृद्धजनों की असमय मौत हो जाती है। इसीलिए ऐसे सभी असहाय बुजुर्गों को कम्बल देकर सम्बल प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव जो भी विकलांग, विधवा या वृद्धजन हैं, उनको पेंशन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे परिवारों को पेंशन दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

kambal vitaran

इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को कम्बल को कम्बल देने के साथ ही मिष्ठान भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में पारसनाथ, विनोद, राजकुमार, सतानन्द, रामभवन, लालबहादुर सिंह, राजबली, अवधेश, रामाश्रय, मन्ना बनवासी, सुबाष, टुनटुन, प्रीतम, लालबरत, अनिल सिंह, संदीप, मूंगा देवी, मुरारी, लालमनि, कबूतरा, शशीकला सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पारस ने किया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*