RSS के सेवा प्रकल्प विभाग का आयोजन, 100 जरूरतमंदों में हुआ कंबल का वितरण

वृक्षबंधु डॉ परशुराम सिंह ने बांटे कंबल
कंबल पाकर खिले गरीबों के चेहरे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा प्रकल्प की पहल
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड के वनांचल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा प्रकल्प विभाग के तत्वावधान में वनभीषमपुर गांव में मंगलवार को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
बता देगी हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में आयोजित कंबल वितरण समारोह में बनवासी बस्ती के कुल 100 जरूरतमंदों में कंबल का वितरण मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राष्ट्र सीजन अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह के हाथों किया गया। भीषण ठंड के मौसम में कंबल पाकर गरीब तबके के लोगों के चेहरे खिल उठे।

समारोह को संबोधित करते हुए डॉ परशुराम सिंह ने कहा कि RSS संगठन का सोच सदैव गरीबों एवं समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के प्रति रहता है। इस तरह की आवश्यकता के प्रति आर एस एस का सेवा प्रकल्प विभाग अग्रणी भूमिका निभाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि आगे भी गरीब तबके के लोगों को जरूरत पड़ने पर संसाधन मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि RSS का सोच देश से गरीबी मिटाना और भारत को विश्व गुरु के पद पर आसीन करना है।
इस अवसर पर संगठन के संकठा सिंह यादव, लालता बनवासी, मोनू यादव, चंद्रशेखर, राधिका, मोनी, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। समारोह का संचालन रामाशंकर यादव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*