जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में लटकते बिजली के तार ने ले ली एक और जान, 11 हजार वोल्ट के करंट से गयी कमला देवी की जान

बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धरदे गांव में 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही मौके पर हड़कंप मच गया।
 

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर

11 हजार बोल्ट बिजली के तार की चपेट में आकर महिला की मौत

मचा हड़कंप...

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धरदे गांव में 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।

बता दें कि धरदे गांव निवासी श्याम बिहारी बिंद ( 64 वर्ष) की पत्नी कमली देवी ( 55 वर्ष) गांव के सिवान में कृषि कार्य हेतु गई थी। इसी दौरान 11 हजार बोल्ट के लटके बिजली की तार अचानक टूटकर गिर पड़ा और चपेट में आने से कमली देवी की दर्दनाक मौत हो गई। आनन - फानन में ग्रामीणों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।

 Kamla Devi Died Electric Current

 बिजली विभाग पर लापरवाही और मौत का आरोप 

बता दें कि जिला अस्पताल चंदौली के मोर्चरी हाउस पहुंचे ग्रामीणों ने मौत का कारण बिजली विभाग की लापरवाही बताया है। मौके पर मौजूद धरदे ग्राम के ग्राम प्रधान ने बताया कि महिला की मौत का सबसे अहम कारण बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की देन है। जर्जर और लटके तार की मरम्मत को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को कई सूचित किया गया, लेकिन उनके द्वारा कोई पहल अमल नहीं लाई गई। जिसके पश्चात यह हादसा घटित हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है।

 Kamla Devi Died Electric Current

हालांकि आपको बता दें कि बिजली विभाग लगातार अभियान चलाकर लटके बिजली के तारों को दुरुस्त करने का आश्वासन देती है, लेकिन जनपद के अधिकांश गांवों में व्यवस्था खतरनाक बनी हुई है। जिस कारण प्रायः हादसे घटित होते रहते हैं। लेकिन उदासीन महकमा मुकदर्शक बना रहता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*