जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया तिराहे के पास टैंकर ने अधेड़ को कुचला, आलमपुर निवासी कन्हैया की मौत

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया तिराहे के पास तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से एक अधेड़ युवक की मौत हो गई है।
 

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया तिराहे के पास तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से एक अधेड़ युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद मृतक की पहचान कर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है।

चंदौली जिले के घटना की सूचना पर पहुंची मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय कन्हैया शनिवार की रात लगभग 1:30 बजे के आसपास कहीं जा रहे थे। इसी दौरान वह टैंकर की चपेट में आ गए। कन्हैया को टक्कर मारने के बाद टैंकर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

चकिया तिराहे के पास टैंकर ने अधेड़ को कुचला, आलमपुर निवासी कन्हैया की मौत

 स्थानीय लोगों ने बताया कि कन्हैया पुत्र रामवृक्ष के रूप में मृतक की पहचान हुई है। वह अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव का रहने वाला है। स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मृतक की पहचान कर लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*