जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कांशीराम सामाजिक न्याय के पुरोधा थे, रतीश कुमार ने गिनायी उपलब्धि

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रतीश कुमार ने कहा कि कांशीराम सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। वे आजीवन दलितों और पिछड़ों के राजनीतिक उत्थान के लिए काम करते रहे।
 

कांशीराम का 91वां जन्मदिन

केक काटकर धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

दलितों की राजनीति में हिस्सेदारी को लेकर छेड़ी थी जंग

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अतायस्तगंज गाँव स्थित अम्बेडकर पार्क में शनिवार को सामाजिक न्याय और स्वतंत्रता के प्रबल पुरोधा, बेआवाज़ की आवाज़, कमज़ोरों की तरक्की के पैरोकार बामसेफ़-डीएसफोर-बीएसपी के संस्थापक कांशीराम का 91वां जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।

kanshiram 91th birthday

इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रतीश कुमार ने कहा कि कांशीराम सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। वे आजीवन दलितों और पिछड़ों के राजनीतिक उत्थान के लिए काम करते रहे। उन्होंने पहली बार दलित महिला को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर सामाजिक संदेश दिया।

kanshiram 91th birthday

बसपा नेता आगे कहा कि बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहेब 20 वीं सदी के अंतिम दशक के भारतीय राष्ट्रीय राजनीति के परिदृश्य में एक चमकता हुआ सितारा बन गए थे। उन्होंने जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी.. का नारा देकर देश की 85 प्रतिशत दलितों, पिछड़ों की राजनीति में हिस्सेदारी की बात की। वे अपनी राजनीति से ज्यादा दलितों, पिछड़ों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के लिये जाने जाते है। वे खुद देश में जातिवाद, छुआछुत और भेदभाव के शिकार थे। सरकारी नौकरी के दौरान उन्होंने इस भेदभाव को झेला और दलितों को उनके हक दिलाने की लड़ाई लड़ने का प्रण लिया और उसमें काफी सफल भी रहे। उन्हें खुद के लिए किसी पद की लोलुपता नहीं थी।

kanshiram 91th birthday

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व प्रधान अरविंद मिश्र, विनोद सिंह मौर्य, बाबूलाल भास्कर, शिवदास राम, सुधाकर, रामभजन, धर्मू राम, कमला राम, सतीश, मिथिलेश कुमार, सियाराम, अजय भारती, मदन कुमार अंकित, महेश, सनी, नीरज, बलवंत, प्रमोद, जूनियर, जय प्रकाश, जमुना, सुजीत आदि उपस्थित थे।

kanshiram 91th birthday

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub