जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नहर में मिली 22 वर्षीय युवक की लाश, डेहरी खुर्द गांव के कपीश के रूप हुई शिनाख्त

मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को नहर से बाहर निकलवा रही थी, इसी बीच सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त कपीश पासवान के रूप में की।
 

नहर में उतराया शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी

इलिया थाना क्षेत्र के बनरसिया माइनर में मिला शव

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना, मचा हड़कंप

चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत बनरसिया माइनर से बेन रजवाहा के बीच नहर में रविवार को एक उतराया हुआ शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया जिसकी शिनाख्त डेहरी खुर्द गांव निवासी कपीश पासवान 22 वर्ष के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु चंदौली स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

Kapish Dead body

 आपको बता दें कि डेहरी खुर्द गांव निवासी मजदूर श्यामजी पासवान का पुत्र कपीश शनिवार की शाम 5 बजे घर से निकला था। और वह सुबह तक घर वापस नहीं आया। जिस पर परिवार के लोग आसपास तथा रिश्तेदारी में उसकी काफी खोजबीन की मगर कहीं पता नहीं चल पाया। इसी बीच बेन गांव के लोगों ने नहर में एक युवक का उतराया हुआ शव देखा तो आसपास के लोगों को जानकारी दिए जाने के साथ ही तत्काल पुलिस को सूचना दी।

Kapish Dead body

मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को नहर से बाहर निकलवा रही थी, इसी बीच सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त कपीश पासवान के रूप में की। पुत्र के मौत की खबर पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया और लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए।  

 इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की मौत प्रथम दृष्टया नहर में डूबने की वजह से प्रतीत हो रही है, परिवार जनों के अनुसार वह मंदबुद्धि का रहा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*