जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बड़गांवा झाल के पास क्षतिग्रस्त तट बन्धी टूटी, किसानों की पढ़ने लगी है परेशानी

लेफ्ट कर्मनाशा नहर का तट बन्ध बड़गांवा गांव के पास टूट गया है। सिंचाई विभाग के उदासीनता के चलते किसानों को धान की नर्सरी डालने में दुश्वारियां का सामना करना पड़ा।
 
एक सप्ताह के भीतर मरम्मत की मांग, मरम्मत न होने पर होगा बड़ा आन्दोलन, जिलाध्यक्ष सतीश चौहान के नेतृत्व में किया एलान

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड में लेफ्ट कर्मनाशा नहर का तट बन्ध बड़गावां गांव के झाल के पास पिछले वर्ष से ही टूटा हुआ है। सिंचाई विभाग के उदासीनता के चलते  मरम्मत नहीं किया जा रहा। जिससे किसानों  को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लेफ्ट कर्मनाशा नहर का तट बन्ध बड़गांवा गांव के पास टूट गया है। सिंचाई विभाग के उदासीनता के चलते किसानों को धान की नर्सरी डालने में दुश्वारियां का सामना करना पड़ा। फिर भी किसी तरह किसानों ने इंजन के सहारे नर्सरी तो डाल दिया, लेकिन विभाग तटबंध की मरम्मत नहीं कराया गया है।

karmanasha left nahar broken

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले मंगलवार को बड़गांवा गांव  में किसानों की पंचायत हुयी। जिसमें किसान युनियन के जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने कहा कि अगर समय रहते सिंचाई विभाग द्वारा बड़गांवा  झाल के पास क्षतिग्रस्त तट बन्ध का मरम्मत कार्य एक सप्ताह में नहीं  कराया तो हम किसानों  को लेकर एसडीओ आफिस पर धरना देने के लिये बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

 इस सम्बन्ध में  एसडीओ अपराजिता सिंह से टेलीफोन पर वार्ता के दौरान किसानों को आश्वासन दिया कि दो-तीन दिनों के अन्दर मौके पर आकर किसान की समस्या को देख कर  किसानों के हित में निर्णय लेगी और मरम्मत का भरोसा दिलाया।

किसान पंचायत में भोलई चौहान, झब्बू सोनकर, अफसाद खान, सत्यनारायण पाल, महबूब ,डा. मुस्लिम, घुरहू पाल, जूबैर, दशमी सिंह, रामजनम पाल, मोहन पाल, नियाज सहित किसान उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*