जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कई वर्ष बाद कर्मनाशा पुल के उपर आया पानी, बाढ़ से दर्जनों घर प्रभावित

कई वर्ष बाद कर्मनाशा पुल ऊपर पानी आने से क़स्बा व आस-पास के लोग बाढ़ को देखने के लिए नए व पुराने पुल पर काफी संख्या में इकट्ठा हो गए। युवकों द्वारा सेल्फी भी लिया जाने लगा।
 

पुल पर पानी देखने के लिए उमड़ा भीड़

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पुराने पुल पर आवागमन बन्द

पानी कम होने से लोगों ने ली राहत की सांस

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद नौगढ़ व मुसाखाड़ बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से मंगलवार को कर्मनाशा नदी अपने उफान पर आ गयी, जिससे विकास क्षेत्र के दर्जनों गाँव बाढ़ से प्रभावित हो गए। लोग रात्रि में ऊंचे स्थान पर जाने लगे।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र के केरायगाँव, जेंगुरी, भूसीकृत पुरवां, भोड़सर, सवैया, परासी नरसिंहपुर आदि गाँव के लोग रात्रि में सो नहीं पाए। नदी को रातभर निहारते रहे कि नदी की रफ़्तार कितनी बढ़ रही है। हालांकि बुधवार को सुबह पानी की रफ़्तार कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली। कई वर्ष बाद कर्मनाशा पुल ऊपर पानी आने से क़स्बा व आस-पास के लोग बाढ़ को देखने के लिए नए व पुराने पुल पर काफी संख्या में इकट्ठा हो गए। युवकों द्वारा सेल्फी भी लिया जाने लगा।

karmanasha river flood

भारी भीड़ को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग चक्रमण करते रहे तथा नदी की धारा से दूर रहने की अपील करते रहे तथा कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुराने पुल को मंगलवार को दोपहर बाद बन्द करवा दिया। बाढ़ से क़स्बा के रामलाल, कमल सोनकर, मुनिलाल साहनी सहित दर्जनों लोगों का घर डूब गया। मंगलवार को रात्रि में दूसरे घरों में शरण लेना पड़ा।

karmanasha river flood

बुधवार को मौसम साफ  होने से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे लोग सहमे हुए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*