धूमधाम से मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती, पिछड़ों को आरक्षण देने की की थी वकालत

चंदौली जिले के शहाबगंज क़स्बे में स्थित पंचायत भवन पर शुक्रवार को सैलून एसोसिएशन शहाबगंज के तत्वावधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सैलून एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैलून एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद शर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री रहने तक शोषित-वंचित समाज की लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने पिछड़े वर्ग को 26 प्रतिशत आरक्षण देकर समाज की मुख्यधारा में लाने का ऐतिहासिक काम किया।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान पटना में दिए उनके भाषण ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं,जब उन्होंने छात्रों की सभा में कहा था कि हम मिलकर थूकें भी तो अंग्रेज बह जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर सैलून एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप शर्मा, राकेश शर्मा, प्रेमचंद शर्मा, महेंद्र शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, बबलू शर्मा, अमरजीत शर्मा, ऋषि शर्मा, चन्द्रमा शर्मा, राजेश शर्मा, धनंजय, सोनू,स्लिम हौशला, रामभोग शर्मा, महमूद आलम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*