जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत, गड्ढे में मिला है शव

वहीं आसपास ग्रामीण वृद्ध की मौत का कारण गर्मी के कारण चक्कर आने और गड्ढे में गिरकर मौत होने का अंदेशा जता रहे हैं। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि हार्ट अटैक आने से वृद्ध की मृत्यु हो गई होगी।
 

चकिया कोतवाली अंतर्गत पूरानाडीह गांव का मामला

पोस्टमार्टम के लिए भेजी गयी लाश

अपनी लड़की के यहां रहता था मृतक 

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत पूरानाडीह ग्राम के पास जंगल चूरियां के जंगल के समीप 70 वर्षीय वृद्ध काशीनाथ कि संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसे चकिया कोतवाली पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। 

बताते चलें कि वाराणसी के शेखपुरा निवासी काशीनाथ की लड़की का विवाह लतीफशाह में हुआ था। वह पिछले कई वर्षों से अपनी लड़की के यहां ही रहता था। सोमवार को वह गंभीर बाबा के मठ की ओर पुरानाडीह गांव गया हुआ था। जहां उसका शव 8 फीट गहरे गड्ढे में पाया गया।

वहीं आसपास ग्रामीण वृद्ध की मौत का कारण गर्मी के कारण चक्कर आने और गड्ढे में गिरकर मौत होने का अंदेशा जता रहे हैं। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि हार्ट अटैक आने से वृद्ध की मृत्यु हो गई होगी। वहीं वृद्ध की मौत से परिजनों में गम का माहौल बना हुआ है।

थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों का पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा। परिजनों द्वारा किसी भी तरह का कोई तहरीर नहीं दी गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*