काशीराज राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय का होगा निर्माण, आ गयी पहली किश्त

50 लाख रुपये की पहली किस्त शासन से जारी
100 छात्रों के लिए बनेगा छात्रावास
10.73 करोड़ से बनेगा संस्कृत विद्यालय
चंदौली जिले के चकिया नगर के वार्ड नंबर एक इंदिरा नगर स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में 10.73 करोड़ की लागत से नया काशीराज राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय का निर्माण होगा। इसके लिए 50 लाख रुपये कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को जारी कर दिए गए हैं।

वार्ड नंबर-6 सिविल लाइन पूर्वी में स्थित संस्कृत छात्रावास की जगह 100 छात्रों के लिए नया छात्रावास का भी निर्माण कराया जाएगा। प्रदेश सरकार संस्कृत की शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। इसके तहत चकिया में नए संस्कृत राजकीय माध्यमिक विद्यालय के निर्माण को मंजूरी दी गई है।

संस्कृत माध्यमिक विद्यालय बन जाने से इंटरमीडिएट तक संस्कृत की शिक्षा उपलब्ध होने लगेगी। प्रदेश सरकार हर जिले में माध्यमिक राजकीय संस्कृत विद्यालय बनाने की घोषणा कर चुकी है। इसी के तहत चकिया में 10.73 करोड़ की लागत से छह मंजिला माध्यमिक विद्यालय और छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।
आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में पहले से ही बने संस्कृत विद्यालय को ध्वस्त करने की योजना है। यहां नया विद्यालय भवन बनाया जाएगा। सिविल लाइन पूर्वी में स्थित जर्जर छात्रावास भी नया बनाया जाएगा। तत्कालीन काशी नरेश ने 1920 में चकिया के गांधी पार्क तिराहा के पास स्थित सिविल लाइन पूर्वी में संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया था, लेकिन कालान्तर में सड़क की ओर दुकान भी बनाई गई थी। दुकान व्यापारियों को आवंटित की गई है।
इन दुकानों के सुपरविजन की जिम्मेदारी चकिया तहसील के पास थी। दुकानों के पीछे 1998 में नया छात्रावास बनाया गया, लेकिन इसमें अध्यापक ही रहते थे। इसी जगह पर 100 विद्यार्थियों के लिए नया छात्रावास बनाने की योजना स्वीकृत है।
1920 से ही संचालित है संस्कृत विद्यालय
बनारस स्टेट के शासन के दौरान ही चकिया के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना से पहले 1920 में संस्कृत विद्यालय खोला गया था। इसका भवन आज भी मौजूद है और इसमें पठन-पाठन भी हो रहा है। भवन जर्जर होने के कारण इसकी जगह नया भवन बनाने की योजना को स्वीकृति शासन से दी गई है।
इस सम्बंध में डीआईओएस दलसिंगार यादव ने बताया कि चकिया में काशीराज राजकीय संस्कृत विद्यालय और छात्रावास के लिए 31 मार्च को पहली किस्त के रूप में 50 लाख रुपये शासन की ओर से जारी हुआ है। जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*