जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उपजिलाधिकारी आवास परिसर में शानदार कवि सम्मेलन, एक दर्जन कवियों ने सुनाई जोश से भरी कविताएं

देवरिया से पधारे कभी बादशाह प्रेमी ने छुपाने से ज्यादा दिखाने की इच्छा, गलत हो गई है जमाने की इच्छा सुना कर वर्तमान सामाजिक परिवेश पर व्यंग कसा।
 

सीमा पर जगे रहना, गांव की चिंता मत करना

तुम शीश झुका कर मत आना, तुम मर जाना तो मर जाना...

देहरी की आन होती हैं... बेटियां गुलाब होती हैं..

चंदौली जिला के चकिया नगर के उपजिलाधिकारी आवास परिसर में बुधवार की सायं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कवि सम्मेलन में कई प्रांतों से आए कवियों ने अपनी रचनाओं से वाह वाही लूटी और समां बांधा।

Kavi sammelan

कवि सम्मेलन का शुभारंभ आगरा से पधारी डा. रुचि चतुर्वेदी ने मां वीणा की स्तुति कर किया। उन्होंने लाल महावर लगे मेरे इन पांव की चिंता मत करना, सीमा पर तुम सजग रहना गांव की चिंता मत करना सुना कर देशभक्ति का एहसास कराया।

Kavi sammelan

देवरिया से पधारे कभी बादशाह प्रेमी ने छुपाने से ज्यादा दिखाने की इच्छा, गलत हो गई है जमाने की इच्छा सुना कर वर्तमान सामाजिक परिवेश पर व्यंग कसा। रायबरेली से पधारे कवि अभिजीत मिश्रा ने ये मंगलसूत्र में तोड़ रही तुम शीश झुका कर मत आना, तुम मर जाना तो मर जाना पर पीठ दिखाकर मत आना सुना कर एक सैनिक की पत्नी के उद्गार को व्यक्त किया।

Kavi sammelan

 मुंबई से पधारी कवियत्री ज्योति त्रिपाठी ने मोहब्बत के लिए मैं मां को छोड़ नहीं सकती.. सुना कर मां की महत्ता को बताया। दिल्ली से आई कवियत्री प्रीति त्रिपाठी ने दिल में उमंग लिए हिरनी के ढंग लिए, देहरी की आन होती हैं... बेटियां गुलाब होती हैं... सुना कर बेटियों के सम्मान और अभिमान का एहसास कराया। बाराबंकी से पधारे कवि प्रमोद पंकज ने पेपर लीक हो गया रब्बा रब्बा, सिस्टम वीक हो गया रब्बा रब्बा सुनाकर शासन की व्यवस्था पर तंज कसा।

Kavi sammelan

इसके अलावा कवि मुन्ना मवाली, सिकंदरपुर के कवि राजू विश्वकर्मा और हरदोई के कवि अभिजीत शुक्ला आदि कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से सुधी श्रोताओं को आधी रात तक बांधे रखा। कवि सम्मेलन का संचालन अंतरराष्ट्रीय कवि डॉक्टर अनिल कुमार चौबे ने किया।

Kavi sammelan

इस अवसर पर तहसीलदार सुरेश चंद्र, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव, पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान, खंड विकास अधिकारी शहाबगंज दिनेश सिंह, खंड शिक्षाधिकारी शहाबगंज अजय कुमार,श्याम जी सिंह, बच्चन सिंह, समाजसेवी डॉ गीता शुक्ला, विजय शंकर सिंह बाबिल, कुलदीप सिंह, रामकृष्ण इंटर कॉलेज तैयारी के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार, शिक्षामित्र संगठन के मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव, ग्राम प्रधान शीला गुप्ता, अजय गुप्ता समेत तमाम ग्राम प्रधान व शिक्षक मौजूद थे।

Kavi sammelan

कार्यक्रम में जिला महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटवा, तहसील अध्यक्ष वैभव मिश्रा, शीतला प्रसाद राय, गोविंद केशरी, प्रेम शंकर त्रिपाठी, लोकेश पांडेय, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, आशुतोष मिश्रा, राकेश केशरी, हरि ओम, विजय विश्वकर्मा, मोहन पांडेय, अंबुज मोदनवाल सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Kavi sammelan

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*