बुढ़वा मंगल पर लोक संगीत तथा कवि सम्मेलन की रही धूम, विधायक कैलाश आचार्य रहे मौजूद

उस्ताद हरबंश सिंह के स्मृति में आयोजित हुआ कार्यक्रम
विधायक कैलाश आचार्य को किया गया सम्मानित
कवियों ने सुनायी कई कविताएं
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सैदूपुर स्थित पंचायत भवन प्रांगण में बुढ़वा मंगल पर आयोजित लोक संगीत एवं कवि सम्मेलन में कलाकारों ने मंगलवार की देर शाम तक समां बांधे रखा। उस्ताद हरबंश सिंह के स्मृति में आयोजित लोकगीत एवं कवि सम्मेलन का शुभारंभ विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने मां सरस्वती तथा स्वर्गीय हरवंश सिंह की चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

इस दौरान विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि होली के त्यौहार के बाद बुढ़वा मंगल मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के आयोजन से सामाजिक समसता का पादुर्भाव होता है। हमारी संस्कृति एवं वर्षों पुरानी परंपरा जीवंत होती है। हमें अपनी परंपरा को बांधे रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों को किया जाना जरूरी है। आयोजन समिति द्वारा विधायक कैलाश आचार्य को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ लोक संगीत से हुआ जिसमें राजकुमार विश्वकर्मा ने चैती गीत चइत में चमकय सीवनवा हो रामा..से किया। वहीं त्रिवेणी द्विवेदी द्वारा होली सदा शिव खेलत होरी सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया तो वही रमाशंकर राय ने फागुनी गीत प्रस्तुति कर सबको बसंत के रंगों से सराबोर कर दिया। संतोष द्विवेदी अपने चैती गीत, मितरंजन ने बम बम भोले भांग के रंग सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा राम सजीवन राव, नगीना व्यास, काशीनाथ,भिखारी मौर्य आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक फागुनी,चैती गीत, भजन, गजल, भोजपुरी गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोहा।
कवि सम्मेलन में जिले के चर्चित कवि मनोज द्विवेदी मधुर ने 'प्रीति के रंग में रंग दे मैं बनूं तेरा तू मेरा' सुनाकर तालिया की गडगड़ाहट से पूरे माहौल को फागुनी रंग में शराबोर कर दिया। संतोष कुमार धुर्त ने 'हमहन के टाइम स्कूल गुरुकुल में रहल' सुनाकर आज के बदलते शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार किया। इसके अलावा भोजपुरी कवियों में बेचई सिंह मलिक, राजेंद्र प्रसाद गुप्त बांवरा, राजेंद्र प्रसाद भ्रमर, शिवदास अनपढ़, बंधु पाल बंधु, अलियार, अरविंद कौशल, डॉ हरिवंश बवाल, मनीराम सैलाब, तेजबली अनपढ़, राजेश विश्वकर्मा राजू, रामप्रवेश झाऊ ने अपनी काव्य रचना से देर शाम तक दर्शकों को बांधे रखा।
इस दौरान ग्राम प्रधान शीला गुप्ता, अजय गुप्ता, रिंकू विश्वकर्मा, लालजी प्रसाद, चंद्रभान मौर्य,नंदलाल, राधेश्याम द्विवेदी, मिश्री लाल पासवान, परितोष गुप्ता, डॉ रामनिवास, गुप्तेश्वर सिंह, अरविंद मौर्य, उपासना मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फौजदार सिंह ने संचालन सुबाष विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन आयोजक गौरी शंकर मौर्य ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*