केसरवानी वैश्य समाज का होली मिलन समारोह 27 मार्च को, दिखेगी बरसाने की होली की रंगारंग झांकी

गुलाल व पंखुड़ियां से होगा होली मिलन समारोह का आगाज
विशिष्ट पदों पर आसीन समाज के लोगों का होगा सम्मान
प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी किया जाएगा सम्मानित
चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित गांधी पार्क के समीप चकिया पैलेस में केसरवानी वैश्य समाज का रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन 27 मार्च को शाम 6 बजे होगा। इसमें गुलाल व पंखुड़ियां से होली मिलन समारोह का आगाज होगा। समारोह में बरसाने की होली की रंगारंग झांकी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

जिसमें उपस्थित स्वजातीय बंधु एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर गले मिलकर आपसी भाईचारा का संदेश देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कैलाश खरवार आचार्य, नगर पंचायत के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव तथा केसरवानी वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार केसरवानी होंगे। विशिष्ट अतिथि समाज के जिला अध्यक्ष अशोक सिद्धार्थ, भारतीय जनता पार्टी चकिया मंडल की पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह 'संतोष' तथा वर्तमान मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता 'आंशू' रहेंगे।

अध्यक्ष डॉ विनोद केसरी, महामंत्री कौशल केसरी, कोषाध्यक्ष विनोद केसरी, उपाध्यक्ष पारसनाथ केसरी, व्यवस्थापक पूर्व सभासद अनिल केसरी, मंत्री सत्यम केसरी के अलावा संरक्षक मंडल में बद्री प्रसाद केसरी, शैलेंद्र केसरी 'लालू', कपिलमुनि केसरी, गप्पू केसरी, प्रदीप केसरी, नारायण केसरी, कुलदीप केसरी, मृदुल केसरी पूरे कार्यक्रम की बागडोर संभालेंगे।
संरक्षक बद्री प्रसाद केसरी ने बताया कि कार्यक्रम की आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। होली मिलन समारोह के दौरान समाज के प्रतिष्ठित पदों तथा विशिष्ट पदों पर नियुक्त स्वजातीय बंधुओं को सम्मानित किए जाने के साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। तथा उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज के बच्चे भी अपनी भागीदारी निभा सकते हैं। उन्होंने समाज के समस्त स्वजातीय बंधुओं को परिवार सहित कार्यक्रम में भाग लेने का अपील किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*