जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इफको की कृषक गोष्ठी का आयोजन: नैनो यूरिया और नैनो डीएपी से होगी खेती की नई क्रांति

डीएपी व यूरिया पर निर्भरता कम करने के लिए आज के परिवेश को देखते हुए नैनों यूरिया, नैनों डीएपी के साथ सागरिका का प्रयोग करना होगा।
 

शहाबगंज ब्लॉक सभागार में हुआ कृषक गोष्ठी का आयोजन

इफको के विशेषज्ञों ने किसानों को दी आधुनिक खेती की जानकारी

नैनों यूरिया और नैनों डीएपी का किसान करे प्रयोग - एआर कोआपरेटिव श्रीप्रकाश उपाध्याय

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक सभागार में सोमवार को इफको द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां इफको द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट व उसके प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई। वही किसानों कि समस्याओं का निराकरण किया गया।

आपको बता दें कि इस दौरान एआर कोआपरेटिव श्री प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि डीएपी व यूरिया पर निर्भरता कम करने के लिए आज के परिवेश को देखते हुए नैनों यूरिया, नैनों डीएपी के साथ सागरिका का प्रयोग करना होगा। इसके प्रयोग से उत्पादन लागत में कमी आयेगी। वही मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी विद्यमान रहेगा। इससे उत्पादित फसल में उत्पादन व गुणवत्ता में वृद्धि होती है।

kisan Gosthi

बताते चलें कि एडीसीओ अरुन कुमार सिंह ने कहां कि शासन से ही जिले की समितियों के लिए मात्र 40 प्रतिशत उर्वरक मिलता है बाकी 60 प्रतिशत प्राईवेट दुकानों के माध्यम से वितरण किया जाना है। सभी किसानों को समिति से उर्वरक देने में इसी लिए समस्या आती है।

kisan Gosthi

एडीओ कोआपरेटिव सुनिल पाल ने बताया कि इस वर्ष सहकारिता वर्ष मनाया जा रहा है। सहकारी समितियों के जगह अब पैक्स का निर्माण न्यायपंचायत स्तर पर किया जा रहा है। चार समितियों का निर्माण प्रक्रियाधीन है। वही शहाबगंज समिति में जन औषधीय केन्द्र का संचालन होगा। जहां चिकित्सक की नियुक्ति होगी। इनके अलावा समिति में कैंटीन का संचालन किया जायेगा।

kisan Gosthi

इस अवसर एडीओ आईएसबी अजय कुमार, पंकज टाइगर,शिवश्याम पाण्डेय, सच्चितानंद पाण्डेय, भोला यादव, सुदर्शन यादव,राम अवध सिंह,ग्राम प्रधान सजाउद्दीन, निरंजन चौरसिया, सतेन्द्र सिंह, पंकज गुप्ता, संन्तोष यादव,बद्री यादव, जितेंद्र कुमार , राधेश्याम पाण्डेय सहित आदि किसान कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इफको के एरिया मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*