
इस कॉलेज में 12 और 13 जनवरी को होगा टीकाकरण
15 से 18 वर्ष के बच्चे उठाएं इसका लाभ
चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्कूल कॉलेज में किशोरों का कॉविड टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में मंगलवार को भी टीकाकरण जारी रहा। कॉलेज में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 750 छात्र छात्राओं में अब तक टीकाकरण किया जा चुका है। जबकि 450 बच्चों में टीकाकरण किया जाना बाकी रह गया है।
बता दें कि कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि जो छात्र छात्राएं टीकाकरण से अभी तक वंचित रह गए हैं वह दिनांक 12 व 13 जनवरी को सुबह 10 बजे तक कॉलेज में उपस्थित होकर टीकाकरण करा लें। उसके बाद कॉलेज में टीकाकरण नहीं हो पाएगा। टीकाकरण से वंचित छात्रों को शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने को मजबूर होना पड़ सकता है।
इस दौरान डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ रचना गुप्ता, रजनीश कुमार, रंजन राय, विनय कुमार, अंकिता सिंह के अलावा शिक्षक राजेश सिंह, राम प्रकाश राय, कृष्ण कुमार, गिरीश कुमार, दिलीप कुमार, जेपी सिंह, केसी द्विवेदी, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*