किसान विकास मंच ने जेई मणिराज व गेट कीपरों को निलंबित करने का किया मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

संपूर्ण समाधान दिवस में सिंचाई विभाग की लापरवाही बनी मुख्य मुद्दा
लतीफशाह बांध से अनावश्यक बहाया गया था पानी
किसान विकास मंच ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जेई मणिराज और गेट कीपरों पर मिलीभगत का आरोप
चंदौली जिला के चकिया तहसील सभागार में जिलाधिकारी के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें सिंचाई विभाग का गंभीर मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा। किसान विकास मंच ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए सिंचाई विभाग के जेई मणिराज व गेट कीपरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का मांग किया। आरोप यह रहा कि जेई व गेट कीपरों के मिली भगत से लतीफशाह बांध से पिछले दिनों अनावश्यक रूप से पानी बहाया गया था।

बता दें कि तहसील सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे फरियादियों की समस्या सुन ही रहे थे कि सिंचाई विभाग से संबंधित एक गंभीर मुद्दा किसान विकास मंच ने भी लेकर पहुंचा। किसान विकास मंच ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जेई मणिराज व गेट कीपरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का मांग किया। किसान विकास मंच ने जेई मणिराज व गेट कीपरों पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ निजी निहित स्वार्थी लोगों के मिली भगत से 3 अप्रैल को लतीफशाह बांध से अनावश्यक रूप से पानी बहाया गया था।

वहीं किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि 3 फीट के लगभग पानी बहाया गया था। इसमें अवर अभियंता की साजिश पानी बहाने में पूर्ण रूप से रही। किसान नेता राम अवध सिंह ने बताया कि लतीफशाह बांध से अनावश्यक रूप से पानी जेई मणिराज व गेट कीपरों के मिली भगत से बहाया गया था। इसके संबंध में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से इन दोषियों अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*