जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मसोई में किसान मोर्चा ग्राम परिक्रमा यात्रा का समापन, विधायक कैलाश आचार्य रहे मौजूद ​​​​​​​

शहाबगंज विकास क्षेत्र के मसोई गाँव में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ग्राम परिक्रमा यात्रा समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य शामिल हुए।
 

 चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के मसोई गाँव में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ग्राम परिक्रमा यात्रा समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य शामिल हुए। इस दौरान विधायक कैलाश आचार्य ने गौ एवं ट्रैक्टर वाहन यंत्र का पूजन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज किसानों को सरकार द्वारा चलाई रही विभिन्न योजनाओं का बहुत तेजी से लाभ मिल रहा है जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि,किसानों को अच्छी दवा का छिड़काव जिससे पैदावार अच्छा हो रहा है।उन्होंने अपने संबोधन में नारी शक्ति का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि आज के युग में बेटियां सुरक्षित वातावरण  में अपने स्कूल से घर जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि आज अगर बेटियों को कोई टच कर दे तो अगले चौराहे पर यमराज उनका इंतजार कर रहे होते हैं।आज के परिवेश में नारी शक्ति को बहुत ही बड़ी सुरक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे सरकार में बेटियां पायलट एवं जहाज उड़ा रही हैं तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हर थाने में एक महिला टीम का गठन भी किया जा चुका है।

Kisan morcha gram parikrama yatra

इस अवसर पर मुख्य रूप से ,मनमोहन चौहान,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक पांडे,गिरीश नंदन पांडे,श्याम बिहारी पाल, परितोष गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*