हस्ताक्षर अभियान के चौथे दिन भाकियू के जिलाध्यक्ष का समर्थन, हॉस्पिटल चालू कराने की मांग
जल्द हॉस्पिटल चालू नहीं हुआ तो होगा आंदोलन
सतीश सिंह चौहान ने किया ऐलान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बताया जरूरत
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज को चालू कराए जाने को लेकर कराए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर फ्लैक्स पर हस्ताक्षर किया और जिलाधकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द चालू कराए जाने की मांग की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य चिकित्सा सम्बंधित समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में क्षेत्रवासियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लगभग बनकर तैयार है और शो पीस बना हुआ है।जनप्रतिनिधियों को भी इस बारे में अवगत कराया गया है लेकिन कोई भी इस समस्या के प्रति गम्भीर नहीं दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगर जल्द चालू नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान झब्बू सोनकर, प्रमोद चौहान, राजवंश यादव, जूठन सिंह, उदयनारायण सिंह, मनोहर चौहान, भुलई चौहान, राजकुमार, डब्बू चौहान, जमालुद्दीन, नागा सिंह आदि उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*