अखिल भारतीय किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन की संयुक्त मीटिंग

5 अप्रैल को दिल्ली के संसद भवन को घेरने की तैयारी
जोरों पर चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
संसद पर भीड़ जुटाने की तैयारी
चंदौली जिले के शहाबगंज स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले के परिसर में रविवार को अखिल भारतीय किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन की संयुक्त सभा कैलाशनाथ के अध्यक्षता में हुई, जिसमें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी संस्थानों को निजी कॉर्पोरेट के हाथों में बेंचने सहित कई मामलों पर चर्चा हुयी और जोरदार आंदोलन की रणनीति बनी।

इस मीटिंग के दौरान सरकारी संस्थानों को निजी कॉर्पोरेट के हाथों में बेंचने, देश में लगातार बढ़ रही मंहगाई, कापी-किताब, गैस, बिजली आदि के दाम में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ 5 अप्रैल को दिल्ली के संसद भवन को घेरने के लिए हो रही महारैली की तैयारी हेतु विचार विमर्श किया गया।
इसके लिए इलाके में जागरुकता फैलाने व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 20 मार्च से गांवों में जाकर पर्ची, पोस्टर के माध्यम से अभियान चलाने की बात कही गयी। यह अभियान 30 मार्च तक चलाया जायेगा।
बताया जा रहा है कि बैठक में किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड लालचन्द एडवोकेट, स्वामीनाथ, जयप्रकाश विश्वकर्मा, लालजी, नन्दलाल खेत मजदूर यूनियन के जिला नेता कामरेड जयनाथ, रामलाल, दीनानाथ, पाँचूराम, भुवनेश्वर, मुसाफिर महिला नेता लालमनी विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*