जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसान विकास मंच मनाएगा 26 मार्च को स्थापना दिवस, बैठक में उठा किसानों का मुद्दा

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांध परियोजना को लागू किए बिना किसानों के खेती में तरक्की नहीं हो सकती। वही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किए जाने को लेकर होने वाले आंदोलन में भाग लेने का निर्णय लिया गया।
 

किसानों की समस्याओं पर लडे़गा किसान विकास मंच

इमलिया गांव में बैठक करके बनी रणनीति

स्थापना दिवस को मनाने की योजना

चंदौली जिला के किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक शहाबगंज विकासखंड के इमलिया गांव में शुक्रवार को संपन्न हुई। जिसमें आगामी 26 मार्च को मंच के स्थापना दिवस को बड़े उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया।

Kisan Vikas Manch

  बताते चलें कि बैठक में एमएसपी गारंटी कानून की मांग पुरजोर तरीके से उठाने पर बल दिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांध परियोजना को लागू किए बिना किसानों के खेती में तरक्की नहीं हो सकती। वही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किए जाने को लेकर होने वाले आंदोलन में भाग लेने का निर्णय लिया गया। तथा कार्यकर्ताओं को आंदोलन में भाग लेने के लिए गांव-गांव जाकर किसानों को एकजुट करने पर बल दिया गया।

  इस अवसर पर त्रिलोकी नाथ यादव, गोरखनाथ सिंह, विनोद मौर्या, इंद्रदेव यादव, भोला नाथ सिंह, कृपाशंकर पटेल, नंदकिशोर, बसंतू मौर्य, रामानंद पांडेय, सुरेश मौर्य, आशु पांडेय, अरुण सिंह, नरेंद्र सेठ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता राधेश्याम पांडेय ने संचालन राम अवध सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*