वाह रे योगी सरकार : 7 माह से कोटेदारों को नहीं दे पा रही है कमीशन, कैसे चलेगा इनका परिवार
ब्लॉक अध्यक्ष ने दी राशन वितरण बंद करने की चेतावनी
आर्थिक संकट में दिख रहे हैं कई कोटेदार
सरकार की निःशुल्क राशन वितरण की योजना पर संकट के बादल
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के 76 कोटेदार बीते सात माह से कमीशन और मानदेय न मिलने के कारण भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। कोटेदारों का कहना है कि सरकार द्वारा निःशुल्क राशन वितरण की योजना तो लगातार लागू की जा रही है, लेकिन इसके बदले मिलने वाला उनका कमीशन लंबे समय से अटका हुआ है।

कोटेदारों ने बताया कि वे हर माह समय पर ग्रामीणों को राशन उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन पिछले सात महीनों से उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं मिला है। कई कोटेदार ऐसे हैं जो इसी आय पर आश्रित थे, अब उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
भुगतान में लापरवाही से नाराज़गी
कोटेदारों का कहना है कि अधिकारी भी इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। सभी कोटेदारों ने सरकार से मांग की है कि बकाया कमीशन का शीघ्र भुगतान किया जाए और आगे से समय पर भुगतान सुनिश्चित हो।
ब्लॉक अध्यक्ष ने दी चेतावनी
कोटेदार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बद्री चौबे ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर बकाया भुगतान नहीं हुआ, तो सभी कोटेदार सामूहिक रूप से राशन वितरण बंद कर देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कोटेदारों से मुफ्त में काम कराना सरासर अन्याय है और यह सरकार की दोहरी नीति को दर्शाता है। कोटेदारों की इस नाराजगी के चलते क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली बाधित होने की आशंका बन गई है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






