जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में, शहाबगंज के छात्र का जिले में आया पहला स्थान ​​​​​​​

विद्यालयों में अध्ययनरत तीन छात्रों ने 130 अंक प्राप्त कर एक साथ जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया।जिसमें से पिछले सत्र कक्षा 8 में उत्तीर्ण पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज के छात्र कृष्णा श्रीवास्तव ने भी 130 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
 

परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा पिछले अप्रैल माह में आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का परिणाम शुक्रवार 22 जुलाई 2022 को आते ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज के छात्रों व अध्यापकों के चेहरे खिल गए।

परीक्षा परिणाम में जनपद के अन्य विद्यालयों में अध्ययनरत तीन छात्रों ने 130 अंक प्राप्त कर एक साथ जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया।जिसमें से पिछले सत्र कक्षा 8 में उत्तीर्ण पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज के छात्र कृष्णा श्रीवास्तव ने भी 130 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज के ही दो अन्य छात्र अरुण साहनी ने 93 अंक प्राप्त कर जनपद में 28 वां व गणेशु कुमार ने 92 अंक प्राप्त कर जनपद में 29 वाँ स्थान प्राप्त किया।

krishana
कृष्णा
arun
अरुण 
GANESH
गणेशु 

तीनों छात्रों को कक्षा नौ से लेकर कक्षा बारह तक पढ़ने के लिए एक हजार रुपया प्रति माह प्रोत्साहन राशि सरकार के तरफ से दी जाएगी।कृष्णा श्रीवास्तव के पिता तेज बहादुर श्रीवास्तव इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री हैं वहीं अरुण साहनी व गणेशु कुमार के पिता मजदूरी करते हैं।गणेशु कुमार खाली समय में फल व जूस बेच कर अपने पिता की सहायता करता है।तीनों बच्चे शहाबगंज कस्बे के निवासी हैं और आपस में मित्र हैं तथा तीनों साथ में मिलकर तैयारी करते हैं। 

तीनों बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा अध्यापकों को दिया साथ ही अपनी सफलता का विशेष श्रेय अध्यापक अनिल कुमार व विनय कुमार को भी दिया जो खाली समय में उनको निःशुल्क तैयारी करवाते हैं।विद्यालय के बच्चों की सफलता से उत्साहित होकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज पर शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित कर बच्चों को सम्मानित किया गया व मिठाई खिलाकर बच्चों का मुंह मीठा कराया गया।

इस अवसर पर सहायक अध्यापक केशरी नंदन जायसवाल ने बताया कि विद्यालय के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है इससे परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले अन्य बच्चे उत्साहित होंगे।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विजयी प्रसाद,रामपति,फिरोज अहमद,विकास यादव,प्रमोद कुमार इत्यादि अध्यापक व बच्चे मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*