IIT JEE मेंस की परीक्षा में जिले का टॉपर रहा कुलदीप गुप्ता, देशभर में 6000वीं रैंक
बड़ौरा गांव निवासी कुलदीप गुप्ता की उपलब्धि
ओबीसी वर्ग में मिली है 1200 रैंक
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगन्नाथ साहू के प्रपौत्र हैं कुलदीप
चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत बड़ौरा गांव निवासी कुलदीप गुप्ता ने आईआईटी जी मेंस की परीक्षा में भारतवर्ष में 6000 तथा ओबीसी में 1200 रैंक लाकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। उसे 99.48% अंक प्राप्त हुआ है। कुलदीप गुप्ता की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।

बताते चलें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगन्नाथ साहू के प्रपौत्र तथा गिरधारी गुप्ता और माता कृष्णावती देवी के पुत्र कुलदीप गुप्ता बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहा। पिछले वर्षों में कैंसर से जूझ रहे पिता की हालत खराब होने के कारण पैसे का अभाव के कारण उसकी कोचिंग बीच में ही छूट गई थी। पिछले वर्ष कोरोना काल में इंटरमीडिएट की परीक्षा भी नहीं हुई और पासिंग मार्क दे दिया गया। बावजूद उसने हार नहीं मानी सभी परिस्थितियों का सामना करते हुए स्वयं अपनी पढ़ाई जारी रखते मंजिल पाने की ठानी और आईआईटी जी मेंस का परीक्षा देकर पूरे जिले में अब्बल रहा। उसे देशभर में 6000 तो ओबीसी वर्ग में 1200 रैंक मिला। कुलदीप की इस उपलब्धि से देश और प्रदेश में जिले का नाम रोशन हुआ है।

उसके इस शानदार प्रदर्शन से परिवार में खुशी का माहौल है। दादी सूखा देवी, मां कृष्णावती देवी, पिता गिरधारी गुप्ता, चाचा कन्हैया लाल गुप्ता, रेनू गुप्ता, उमेश गुप्ता, प्रीति गुप्ता, वंदना गुप्ता ने कुलदीप को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं कुलदीप की इस उपलब्धि पर उसके घर आकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






