जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

IIT JEE मेंस की परीक्षा में जिले का टॉपर रहा कुलदीप गुप्ता, देशभर में 6000वीं रैंक

बावजूद उसने हार नहीं मानी सभी परिस्थितियों का सामना करते हुए स्वयं अपनी पढ़ाई जारी रखते मंजिल पाने की ठानी और आईआईटी जी मेंस का परीक्षा देकर पूरे जिले में अब्बल रहा।
 

बड़ौरा गांव निवासी कुलदीप गुप्ता की उपलब्धि

ओबीसी वर्ग में मिली है 1200 रैंक

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगन्नाथ साहू के प्रपौत्र हैं कुलदीप 


 चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत बड़ौरा गांव निवासी कुलदीप गुप्ता ने आईआईटी जी मेंस की परीक्षा में भारतवर्ष में 6000 तथा ओबीसी में 1200 रैंक लाकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। उसे 99.48% अंक प्राप्त हुआ है। कुलदीप गुप्ता की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।

 Kuldeep Gupta

 बताते चलें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगन्नाथ साहू के प्रपौत्र तथा गिरधारी गुप्ता और माता कृष्णावती देवी के पुत्र कुलदीप गुप्ता बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहा। पिछले वर्षों में कैंसर से जूझ रहे पिता की हालत खराब होने के कारण पैसे का अभाव के कारण उसकी कोचिंग बीच में ही छूट गई थी। पिछले वर्ष कोरोना काल में इंटरमीडिएट की परीक्षा भी नहीं हुई और पासिंग मार्क दे दिया गया। बावजूद उसने हार नहीं मानी सभी परिस्थितियों का सामना करते हुए स्वयं अपनी पढ़ाई जारी रखते मंजिल पाने की ठानी और आईआईटी जी मेंस का परीक्षा देकर पूरे जिले में अब्बल रहा। उसे देशभर में 6000 तो ओबीसी वर्ग में 1200 रैंक मिला। कुलदीप की इस उपलब्धि से देश और प्रदेश में जिले का नाम रोशन हुआ है।

 Kuldeep Gupta

  उसके इस शानदार प्रदर्शन से परिवार में खुशी का माहौल है। दादी सूखा देवी, मां कृष्णावती देवी, पिता गिरधारी गुप्ता, चाचा कन्हैया लाल गुप्ता, रेनू गुप्ता, उमेश गुप्ता, प्रीति गुप्ता, वंदना गुप्ता ने कुलदीप को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं कुलदीप की इस उपलब्धि पर उसके घर आकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*