बारिश से भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, मलबे से लक्ष्मीना देवी घायल, परिजन खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत सीहर गांव में बीती रात बारिश के चलते दलित चुन्नीलाल का कच्चा रिहायशी मकान भरभरा कर गिर गया। मकान गिरने का आहट मिलते ही मकान के अंदर सोने की तैयारी कर रहे दंपत्ति तथा तीन बच्चे आनन-फानन में बाहर निकलने के लिए भागे। इसी बीच मलवा गिर जाने से गृहस्वामी की पत्नी लक्ष्मीना देवी 30 वर्ष घायल हो गयी। जिसका इलाज सैदूपुर के एक निजी चिकित्सालय में कराया गया।
बता दें कि इधर तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से कच्चा मकान सलसला गए हैं। जिससे कच्चा मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच सीहर गांव में मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले चुन्नीलाल का कच्चा रिहायशी मकान भी बारिश की भेंट चढ़ गया और बुधवार की रात भरभरा कर गिर गया। जिससे मकान का मलबा गिर जाने से गृह स्वामी की पत्नी लक्ष्मीना देवी घायल हो गए।
आप को बता दें कि मकान से बाहर निकलते वक्त पुत्र राजू 10 वर्ष, रवि 7 वर्ष, पुत्री खुशबू 8 वर्ष को भी हल्की चोटें आई। वहीं मकान गिरने से चुन्नी लाल के खाने-पीने की सामग्री, बिस्तर, कपड़ा, चारपाई सहित गृहस्ती का सारा सामान मलबे में दब गया।
मकान गिरने से चुन्नी लाल का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुआवजे का मांग किया है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






