जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फर्राटा पंखा में बिजली करेंट आ जाने से मजदूर की हुई मौत, मचा कोहराम

साथ काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह मजदूर को करेंट से छुड़ाया और आनन-फानन में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
 

मजदूरी कर रहे जयप्रकाश की करंट से मौत

फर्राटा पंखे में उतरे बिजली करंट से हादसा

परिजनों ने की उचित मुआवजा देने की मांग

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मजदूरी का काम कर रहे जयप्रकाश (उम्र लगभग 45 वर्ष) नामक मजदूर की गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे के करीब फर्राटा पंखे में उतरे बिजली करेंट के सम्पर्क में आ जाने से मौत हो गयी। मामले में पीड़ित परिवार के परिजनों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि उसके परिवार का भरण पोषण हो सके।

बताया जा रहा है कि मरने वाला मजदूर जयप्रकाश शहाबगंज थाना क्षेत्र के सारिंगपुर गाँव का निवासी था तथा प्रतिदिन की भांति वह मजदूरी का काम करने के लिए रामपुर गाँव में सुभाष यादव के घर पहुंचा और अन्य मजदूरों के साथ वह घर के निर्माण कार्य में लग गया।

इसी दौरान घर में रखे फ़र्राटा पंखा को हटाने का प्रयास किया तो पंखे में उतरे करेंट के सम्पर्क में आ गया। साथ काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह मजदूर को करेंट से छुड़ाया और आनन-फानन में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
करंट से मजदूर के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। काफी संख्या में लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। मृतक की पत्नी मनोरमा देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वह दहाड़ेमार कर रोने लगी।

आपको बता दें कि मृतक को तीन लड़के किशन (20 वर्ष), कन्हैया (18 वर्ष) व हीरा (17 वर्ष) हैं, जिनकी अभी शादी नहीं हुई है। परिवार की पूरी जिम्मेदारी मृतक के ऊपर थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग जिलाधिकारी से की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*