जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आकाशीय बिजली गिरने से 16 साल की बालिका की मौत, विधायक पहुंचे अस्पताल

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव में मंगलवार की शाम को आकाशीय बिजली के चपेट में आकर 16 साल की लाजो नामक बालिका की मौत हो गई।
 

मौसम खराब होने पर उपला ढकने की कर रही थी कोशिश

बिजली गिरने से हो गयी थी बेहोश

चकिया अस्पताल में घोषित किया मृत

सांत्वना देने पहुंचे भाजपा विधायक

 

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव में मंगलवार की शाम को आकाशीय बिजली के चपेट में आकर 16 साल की लाजो नामक बालिका की मौत हो गई। परिवार के लोगों पर अचानक आई इस विपत्ति से घर में कोहराम मच गया। वहीं अस्पताल पहुंचकर विधायक कैलाश आचार्य ने परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को अचानक से मौसम बदल गया। तेज बारिश की सम्भावना को देखते हुए बुद्धू पासवान की 16 साल की पुत्री लाजो घर से बाहर रखे उपले को ढांकने गयी थी। जिससे बरसात होने पर उपले को बचाया जा सके। इसी दौरान हल्का बुंदाबांदी शुरू होने के साथ तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे लाजो अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी।

 lajo died

बिजली के गिरने से घायल लाजो को आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया ले गए, जहां चिकित्सक ने जांच पड़ताल के बाद बालिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुत्री के अचानक मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं घटना की जानकारी पाकर क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य संयुक्त ज़िला चिकित्सालय पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर इस दुःख की खड़ी ढ़ाढस बंधाते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*