आम तोड़ते वक्त पेड़ से गिरकर लखन सोनकर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र स्थित बबुरी कस्बा के सिरकुटिया मुहल्ले में आम तोड़ते समय पेड़ से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के अनुसार बबुरी गांव निवासी लखन सोनकर (50) कस्बे के सिरकुटिया में पेड़ पर चढ़ कर आम तोड़ रहा था। इसी समय उसका पैर डाल से फिसल गया। जिससे वह अत्यधिक ऊंचाई से एकाएक जमीन पर गिर पड़ा और अचेत हो गया । आनन फानन में आस पास के लोगों ने उसे पास के ही एक चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चेकअप के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया।
वही इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बबुरी ने बताया कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*