प्रशासन द्वारा ठंड से नहीं किया बचाव, चली गयी लालमनी देवी की जान

सरैया गांव में शुक्रवार की सुबह ठंड से वृद्धा लालमनी की मौत
इलाज हेतु जाते समय रास्ते में ही हो गयी मौत
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सरैया गांव में शुक्रवार की सुबह ठंड से वृद्ध लालमनी देवी (65 वर्ष) की मौत हो गई।
बता दें कि शिवमूरत केशरी की पत्नी लालमनी देवी की भोर के वक्त पेट दर्द की शिकायत हुई घरेलू उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ जिस पर परिवार के लोग इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान पति राजकुमार ने क्षेत्रीय लेखपाल को देते हुए परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने का मांग किया है।
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड के बाद भी प्रशासन द्वारा गरीब तबके के लोगों को ठंड से बचाव हेतु किसी तरह का कोई प्रबंध नहीं किया गया। ना तो कंबल की व्यवस्था की गई। नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव कहीं जलाए जाने की व्यवस्था की गई है। प्रशासन की उदासीन रवैया के कारण ही गरीब तबके के लालमनी देवी की ठंड से मौत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी नहीं चेते तो ठंड से मरने वालों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिलेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*