जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वन विभाग ने की कार्रवाई, लैण्टेना लदी ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज ​​​​​​​

चंदौली जिले के चकिया आरक्षित वन क्षेत्र से प्रतिबंधित लैण्टेना लदी ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग ने जिलेबिया मोड़ के पास से सोमवार की रात्रि को पकड़कर सीज कर दिया।
 

चकिया आरक्षित वन क्षेत्र में कार्रवाई

लैण्टेना लदी ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज

सोमवार की रात्रि को पकड़ी थी गाड़ी
 

चंदौली जिले के चकिया आरक्षित वन क्षेत्र से प्रतिबंधित लैण्टेना लदी ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग ने जिलेबिया मोड़ के पास से सोमवार की रात्रि को पकड़कर सीज कर दिया। चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।

  बता दे कि वन क्षेत्राधिकारी (चंद्रप्रभा) विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि काशी वन्य जीव प्रभाव के विभिन्न जंगलों से चोरी छिपे प्रतिबंधित लैण्टेना झाड़ी का अवैध ढंग से कटान कर कटर मशीन के माध्यम से उसे काट कर ईद भट्टे पर ऊंचे दर पर बिक्री किए जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। प्रभागीय वनागीय  वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव के निर्देश पर रात्रि में चकिया- नौगढ़ मार्ग पर गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर चंद्रप्रभा वन चौकी के पास वन विभाग की टीम को नौगढ़ से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन ट्रैक्टर चालक और रफ्तार चकिया की ओर भागने लगा। जिस पर पीछा करने पर चालक जिलेबिया मोड़ के पास मौका देखकर सड़क किनारे ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा कर जंगल में घुस गया।


 काफी खोजबीन करने पर भी कोई पता नहीं चला। ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में लेकर काशी वन्य जीव प्रभाव रामनगर कार्यालय में सीज कर दिया गया।


 वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वाहन चालक समेत वाहन स्वामी व संलिप्त लोगों की पहचान आसपास लोगों से पूछताछ के आधार पर कर ली गई है। संबंधित लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत  मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली को राज्य संपत्ति घोषित करने के लिए पत्र लिखा गया है। कार्रवाई की टीम में वन दरोगा रामचरित्तर, परमहंस पांडेय, रमेश चंद्र, अफरोज आदि कर्मी शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*