जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहीद को गांव में ही दफ़नाकर दी गयी अंतिम विदाई, लोगों ने शव पर बरसाये फूल

शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव निवासी आलोक राव असम राइफल्स के जवान के रूप में भर्ती होने के बाद मणिपुर में तैनात थे। आलोक राव की शवयात्रा बृहस्पतिवार की दोपहर में वाराणसी एयरपोर्ट से चकिया पहुंची।
 

पिता विजय कुमार और प्रशासन के लोगों ने दिया कंधा

शहीद जवान का बनेगा स्मारक

गांव का प्रवेश द्वार भी बनवाएंगी जिला पंचायत सदस्य
 

 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के शहीद आलोक राव का पार्थिव शरीर को गाँव में ही शहीद के पिता के नाम से खाली पड़ी जमीन में दफ़नाया गया। जब शहीद का पार्थिव शरीर पिता विजय कुमार और प्रशासन के लोगों ने कंधे पर उठाया तो वहां उपस्थित महिलाएं चीख पड़ीं।

Last Tribute martyr village

चकिया कोतवाली अंतर्गत रसिया गांव निवासी मणिपुर के उग्रवादियों के हमले में शहीद असम राइफल्स के जवान आलोक राव की मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में शहीद हो गए थे। शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव निवासी आलोक राव असम राइफल्स के जवान के रूप में भर्ती होने के बाद मणिपुर में तैनात थे। आलोक राव की शवयात्रा बृहस्पतिवार की दोपहर में वाराणसी एयरपोर्ट से चकिया पहुंची। फिर नगर से गुजरती हुयी  शव यात्रा को देखकर लोग चिलचिलाती धूप में सड़क पर उतर आए और जब तक सूरज चांद रहेगा आलोक तेरा नाम रहेगा..जैसे नारे लगातर वीरगति पाए जवान का अभिवादन किया।

Last Tribute martyr village

बताया जा रहा है कि क्षेत्र के लोगों को जैसे ही पता चला कि रसिया का जवान शहीद हो गया है और पार्थिव शरीर गांव में आ रहा है तो रसिया गाँव के लिए क्षेत्र के विभिन्न गाँव के लोग चल दिए। सुबह दस बजे तक हजारों की संख्या में लोग जहां शहीद का पार्थिव शरीर को रखा जाना था पहुंच गए। लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन व ग्राम प्रधान तालिब द्वारा छाया तथा पानी की व्यवस्था की गयी थी। लोगों ने बारी-बारी से शहीद को  श्रद्धांजलि दी। 

 

पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, चकिया इंसपेक्टर मिथिलेश तिवारी, शहाबगंज इंस्पेक्टर मिर्जा रिजवान बेग,बबुरी इंसपेक्टर अमित कुमार शांति  व्यवस्था में कोई कमी न हो इसके लिए सुबह से ही चकिया सीआरपीएफ सेंटर से रसिया गाँव तक चक्रमण करते रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*